CISF Constable Tradesmen Bharti 2025
CISF Constable Tradesmen Bharti 2025
Post Date:- March 13, 2025
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

CISF भर्ती 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों के लिए CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल, 2025 है। उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। विस्तृत पात्रता मानदंड, रिक्ति वितरण और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करें।

CISF Tradesman Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का बेमिसाल मौका आ गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए 5 मार्च से आवेदन शुरू कर दिए हैं। कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी में उम्मीदवार अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सीआईएसएफ की वेबसा पर फॉर्म भर सकते हैं। सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रैड्समैने के लिए फॉर्म भरने का सही तरीका भी चेक कर लें।

Name of the ForceCentral Industrial Security Force
Name of the Article
CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025
Type of Article
Latest Job
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
No of Vacancies
1161 Vacancies
Name of the PostCISF Constable Tradesmen
Mode of Application
Online
Online Application Starts From
05th March, 2025
Last Date of Online Application03rd April, 2025
Events
Dates
Online Application Starts From
5th March, 2025
Last Date of Online Application
3rd April, 2025
Date of Exam
Announced Soon
Category
Application Fees
Gen/ OBC/ EWS
₹ 100/-
SC/ ST/ PWD₹ 0/- ( No Fees )

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 – Post Wise Vacancy Details

Name of Post / TradeDirectESMG.Total
 MaleFemaleTotal
Constable / Cook4004444449493
Constable / Cobbler71819
Constable / Tailor19221223
Constable / Barber1631718019199
Constable / Washer-man2122423626262
Constable / Sweeper1231413715152
Constable / Painter20202
Constable / Carpenter71819
Constable / Electrician40404
Constable / Mali40404
Constable / Welder10101
Constable / Charge Mech.10101
Constable / MP Attendant20202
Total94510310481131161
Constable/Sweeper:
10th Pass
Remaining Posts:1) 10th pass (ii) Relevant ITI
निवार्य शैक्षणिक योग्यता सभी आवेदक व युवा सिर्फ और सिर्फ 10वीं पास होने चाहिए।
अनिवार्य आयु सीमासभी अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त, 2025 को कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए व अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।


Age Relaxation Extra as per CISF Constable Tradesman Various Trade 2025 Recruitment Rules.

CategoryMale HeightFemale HeightChest Male
General SC & OBC165 Cm155 Cm78-83 Cms
(Minimum
expansion
5 Cms)
ST162.5 Cm150 Cm76-81
Cms
(Minimum
expansion
5 Cms)
Running1.6 Kms In 6 Minutes 30 Seconds 800 Meter In 4 MinutesNa
Exam Pattern
परीक्षा मे बहु – विकल्पी / Objective प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगें,
परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगें,
परीक्षा कुल 100 अंको की होगी,
प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं मे उपलब्ध होगा और
परीक्षा मे कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी,
परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।
SyllabusGeneral Awareness / General Knwoledge,
Knowledge of Elementary Mathematics,
Analytical Aptitude,
Ability To Observe & Distinguish Pattern and To Test The Basic Knowledge of Candidate In Hindi / English.
🔴 अभ्यर्थी सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए नीचे बताए चरणों की मदद से आवेदन कर सकते हैं।

🔴
सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाएं।

🔴
फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

🔴
जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

🔴
अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।

🔴
अब चार चरणों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया करनी होगी।

🔴
मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें। अब फोटो,10वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, सही साइज में अपलोड कर दें।

🔴
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *