EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi
EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi
Post Date:- April 5, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा EPFO में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर के 2859 पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया गया है, ऐसी उम्मीद की जा सकती है की इस फॉर्म को लाखों लोगों द्वारा भरा जाएगा, आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस फॉर्म को भर सकते हैं।

मैं आपको नीचे EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi तथा इसके परीक्षा के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप इसके पाठ्यक्रम से संबंधित सारी दुविधाओं का निवारण कर सकते हैं और आप इसकी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

EPFO SSA Syllabus 2023 –Overview

भर्ती का नामईपीएफओ एसएसए भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी और एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO)
पद का नामस्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) और सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट (SSA)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीSyllabus
पदों की संख्या2859 पद
लेख का नामEPFO SSA Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/

स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न क्या है?

इसकी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा।
इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न कुल 800 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इसमें आपको कुल 2 घंटे 10 मिनट यानी 130 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आइए अब सारणी के अनुसार इसे समझने का प्रयास करते हैं –

Partविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
Part 1General Aptitude50200
Part 2General Awareness.
includes Computer Awareness
50200
Part 3English Language and
Comprehension
100400
कुल2008002 घंटे 10 मिनट

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) परीक्षा पैटर्न क्या है?

इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –
🔴परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा संपन्न कराई जाती है।
🔴प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा।
🔴इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
🔴इसमें कुल 600 अंकों का होगा।
🔴इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान किया गया है।
🔴इस परीक्षा में आपको 2 घंटे 30 मिनट यानी 150 मिनट का प्रावधान किया गया है।
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1General Aptitude30120
2General
Knowledge/ General Awareness
30120
3Quantitative Ability30120
4General English with “Comprehension”50200
5Computer
Literacy
1040
कुल1506002 घंटे 30 मिनट यानी 150 मिनट

EPFO SSA Syllabus In Hindi

यदि आप EPFO SSA Syllabus In Hindi को विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े क्योंकि इस लेख में मैं आपको एक–एक टॉपिक के बारे में विस्तार से आपके साथ चर्चा करूंगा –

EPFO SSA English Language Syllabus In Hindi

🟢Spellings
🟢Reading Comprehension
🟢Fill in the Blanks
🟢Vocabulary
🟢Error Spotting
🟢One word Substitution
🟢Homonyms
🟢Fill in the blanks
🟢Parts of speech
🟢Synonyms & Anonyms
🟢Phrases and Idioms
🟢Sentence Correction
🟢Active & Passive Voice
🟢Direct & Indirect Speech
🟢Detection of miss-spelt words etc.

General Aptitude –EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi

🟡कथन और निष्कर्ष
🟡गणितीय योग्यता परीक्षण
🟡रक्त सम्बन्ध
🟡शब्द और आकृति वर्गीकरण
🟡कैलेंडर
🟡समरूपता
🟡भिन्नता
🟡वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
🟡क्रम परीक्षण
🟡क्रम में व्यवस्थित करना
🟡वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
🟡दर्पण, जल प्रतिबिंब
🟡अंकगणितीय तर्क
🟡दिशा परीक्षण
🟡घन
🟡इनपुट और आउटपुट
🟡खाली स्‍थान भरना
🟡कथन पूर्वधारणा आदि।

Quantitative Ability

🔵लाभ और हानि
🔵सरलीकरण
🔵ल०स० और म०स०
🔵समय, चाल और दूरी
🔵औसत
🔵छूट
🔵प्रतिशत
🔵संख्या पद्धति
🔵दशमलव और भिन्न
🔵वर्गमूल और घनमूल
🔵साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
🔵अनुपात और समानुपात
🔵समय और दूरी
🔵साझेदारी

General Knowledge/ General Awareness 2023

🔴करेंट अफेयर्स
🔴सामान्य ज्ञान
🔴सामान्य विज्ञान भारत का इतिहास
🔴भारतीय संविधान
🔴भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
🔴भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण
🔴भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
🔴मानवाधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
🔴भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
🔴राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
🔴विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
🔴साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर पुरस्कार और सम्मान,
🔴देश / राजधानी / मुद्रायें महत्वपूर्ण दिवस अनुसंधान एवं पुस्तक इत्यादि।

Computer Literacy –EPFO SSA Syllabus In Hindi

🟣कम्प्यूटर का इतिहास
🟣इंटरनेट का उपयोग
🟣ऑपरेटिंग सिस्टम।
🟣एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
🟣एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
🟣कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
🟣कम्प्यूटर की पीढ़ी
🟣वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड से जुड़े प्रश्न इत्यादि।

EPFO SSA Syllabus Hindi से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

🔴क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?
इस परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है।

🔴सोशल सिक्योरिटी एजेंसी के लिए स्किल टेस्ट क्या है?
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए स्किल टेस्ट अंग्रेजी टाइपिंग – 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग – 30 शब्द प्रति मिनट है

🔴इस परीक्षा में आपको कुल कितना समय प्रदान किया जाएगा?
वहीं, यदि बात स्टेनोग्राफर की करें तो इसके लिए कुल 2 घंटे 10 मिनट यानी 130 मिनट और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 2 घंटे 30 मिनट यानी कि 150 मिनट का समय प्रदान किया गया है।

🔴इस भर्ती में कुल कितने पदों के लिए अधिसूचना को जारी की गई है?

इस भर्ती में कुल 2859 पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया गया है।

🔴स्टेनोग्राफर के लिए स्किल टेस्ट प्रक्रिया क्या है?
स्टेनोग्राफर के लिए डिक्टेशन : 10 मिनट 80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन : अंग्रेजी 50 शब्द प्रति मिनट / हिंदी 65 शब्द प्रति मिनट की प्रक्रिया है।

🔴यह परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित की जाएगी?
स्टेनोग्राफर की परीक्षा कुल 800 अंकों की होगी, वहीं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट की बात करें तो यह परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।

🔴इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न कितने अंकों का होगा?

इस परीक्षा में प्रत्येक अंक 4 अंकों का होगा।

आशा है आपको EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारी हेतु आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *