IBPS PO XII Final Result 2023
IBPS PO XII Final Result 2023
Post Date:- April 5, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

IBPS PO XII Final Result 2023 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस पीओ 12 भर्ती 2022 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनजमेंट ट्रेनी के 6432 पदों पर भर्ती हेतु IBPS PO अवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसकी मेंस के साथ इंटरव्यू परीक्षा आयोजित हो चुकी है और इंटरव्यू परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार अपना IBPS PO XII Final Result 2023 नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

IBPS PO XII Interview Letter परीक्षा एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2023 को हुआ था और परीक्षा फरवरी 2023 में थी और आज 1 अप्रैल 2023 को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

IBPS PO XII Recruitment 2022 – Overview

भर्ती का नामआईबीपीएस पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनजमेंट ट्रेनी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या6432 पद
चयन-प्रकियाप्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार
श्रेणीResult
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in
आवेेेदन की शुरुआत02/08/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़22/08/2022
मेंस परीक्षा रिजल्ट जारी तिथि06/01/2022
मेंस परीक्षा अंक जारी तिथि12/01/2023
इंटरव्यू परीक्षा एडमिट कार्ड जारी तिथि30/01/2023
फाइनल रिजल्ट जारी तिथि01/04/2023

भर्ती का विवरण

द का नामपदों की संख्यायोग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनजमेंट ट्रेनी6432 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।

IBPS PO XII Recruitment 2022 –Post Details

बैंक का नामपदों की संख्या
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)535 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2500 पद
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)500 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक253 पद
यूको बैंक550 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया2094 पद

IBPS PO XII Final Result 2023 ऐसे डाउनलोड करें

IBPS PO XII Final Result 2023 01/04/2023 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –

🔴रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड पेज खुल जायेगा।
🔴जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

🔴इस रिजल्ट को आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
🔴इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर IBPS PO XII Final Result 2023 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
🔴जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

Some Important Links

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करेंClick Here
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *