SSC GD Constable PET PST Admit Card
SSC GD Constable PET PST Admit Card
Post Date:- April 20, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 50,187 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था एवं इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक कराया गया था। उसके पश्चात लिखित परीक्षा के परिणाम भी 8 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया। अब जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं उन सभी उम्मीदवारों का SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार ज़ोन वाइज अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD Constable PET PST परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से लेकर 8 मई 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हैं वे फिजिकल परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

SSC GD Constable Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
अधिसूचनाSSC GD 2022 Notification
पदों की संख्या50,187 पद
वेतनमान18,000 – से 69,100/- रुपये
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC GD Constable Recruitment 2022 – Application Fee And Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन फीस
आवेेेदन की शुरुआत 27/10/2022
पहले चरण की परीक्षा तिथि
10 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक
PET/PST एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 19/04/2023
PET/PST परीक्षा तिथि
24/04/2023 से 08/05/2023
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100/- रुपये
एससी/एसटी शून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग) शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

SSC GD Constable Recruitment 2022 – भर्ती का विवरण

सेना का नामकुल पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF)20765
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)5954
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)11169
सशस्त्र सीमा बल (SSB)2167
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)1787
असम राइफल्स (AR)3153
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)154
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)175

SSC Constable GD 2022 Physical Eligibility

वर्गपुरूष (जनरल / ओबीसी / एससी)पुरुष (एसटी)महिला (जनरल / ओबीसी / एससी)महिला (एसटी)
लम्बाई170 सेमी162.5 सेमी157 सेमी150 सेमी
चेस्ट80-85 सेमी76-80 सेमीNANA
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट में5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में

SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 ऐसे डाउनलोड करें

🔴यदि आप SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
🔴यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
🔴एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
🔴यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, अथवा रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा अथवा अपना नाम , पिता का नाम एवं जन्मतिथि दर्ज करने का विकल्प दिया होगा। जिसको आपको सही-सही भरना है।
🔴सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
🔴एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

SSC GD Constable PET PST Admit Card 2022 Important Links

PET/PST एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंClick Here
PET/PST एग्जाम नोटिस डाउनलोड करेंClick Here
Official WebsiteClick Here
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *