UPPSC Syllabus 2023 In Hindi
UPPSC Syllabus 2023 In Hindi
Post Date:- March 15, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

UPPSC Syllabus 2023 In Hindi उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रुप A तथा ग्रुप B की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया है, जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC PCS SYLLABUS HINDI

संस्था का नामUttar Pradesh Public Service Commission
पद का नामCombined State / Upper Subordinate Services (PCS)
Selection Processप्रारंभिक परीक्षा – (बहुविकल्पीय)
मुख्य परीक्षा – (लिखित परीक्षा)
साक्षात्कार
लेख का नामUPPSC Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in/

UPPSC PCS SYLLABUS HINDI EXAME PATTERN

परीक्षा का नामUPPSC PCS Preliminary Exam
पेपर्स की संख्यापेपर 1 – सामान्य अध्ययन

Paper 2 – सामान्य अध्ययन II (CSAT)
परीक्षा की अवधिदोनों पेपर एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।

पेपर- 1 – 9.30 AM – 11.30 AM तक

पेपर- 2 – 2.30 PM – 4.30 PM तक
अधिकतम अंकदोनों पेपर 200 अंकों के होंगे।
प्रश्नों की संख्यापेपर- I: 150 प्रश्न

पेपर- II: 100 प्रश्न
परीक्षा का प्रकारऑफ़लाइन (पेन-पेपर) ओएमआर शीट
प्रश्नों का प्रकारसभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे (MCQs)

UPPSC PCS Mains Exam Pattern नीचे दिया गया है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रूप से उम्मीदवारों के चयन के लिए माना जाएगा। यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा में वर्णनात्मक आठ पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। नीचे दी गई सारणी की मदद से आप UPPSC PCS Mains Exam Pattern को और भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

परीक्षा का नामUPPSC PCS Mains (लिखित) परीक्षा
पेपर्स की संख्या – 8सामान्य हिंदी

निबंध

सामान्य अध्ययन -I

सामान्य अध्ययन -II

सामान्य अध्ययन -III

सामान्य अध्ययन -IV

सामान्य अध्ययन -V

सामान्य अध्ययन -VI
Duration of Examसारे पेपर्स 1 सप्ताह के अंदर आयोजित कराए जाएंगे।

मॉर्निंग सेशन – 9.30 AM – 12.30 AM तक

आफ्टरनून सेशन – 2 PM – 5 PM तक
अंक सामान्य हिंदी – 150 अंक

निबंध – 150 अंक

सभी सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र पेपर 200 अंकों के होंगे।

कुल – 1500 अंक
परीक्षा का प्रकारऑफ़लाइन (पेन-पेपर)
प्रश्न पत्र का प्रकार निबंध / वर्णनात्मक प्रकार
UPPSC Optional Subject (यूपी पीसीएस वैकल्पिक विषय)नए यूपीपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार वैकल्पिक विषय को हटा दिया गया है।

व्यक्तित्व परीक्षा / साक्षात्कार (कुल अंक 100)

यह परीक्षा अभ्यर्थियों की सामान्य जागरूकता, बुद्धि, चरित्र, अभिव्यक्ति की क्षमता, व्यक्तित्व एवं सेवा के लिए सामान्य उपयुक्तता को दृष्टि में रखते हुये सामान्य अभिरूचि के विषयों से सम्बन्धित होगी।

UPPSC Syllabus In Hindi

श्न पत्रटॉपिकटॉपिक से विवरण
सामान्य अध्ययन पेपर lराष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायेंराष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक
घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी।
भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलनइतिहास के अन्तर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के
बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
भारत एवं विश्व का भूगोलभारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख होगी। भारत का भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।
भारतीय राजनीति एवं शासन – संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति आधिकारिक
प्रकरण आदि
भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अन्तर्गत देश के पंचायती राज तथा
सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं
भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
आर्थिक एवं सामाजिक विकास सतत विकास, गरीबी अन्तर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के | इनिशियेटिव आदिअभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं
तथा उनके सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा ।
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्बन्धी सामान्य विषय जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तनइस विषय में
विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों से विषय की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
सामान्य विज्ञानसामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।
सामान्य अध्ययन पेपर llअंकगणितसंख्या पद्धति, प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्यायें, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्यायें पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य तथा औसत अनुपात एवं समानुपात प्रतिशत लाभ-हानि ब्याज- साधारण एवं चक्रवृद्धि काम तथा समय चाल समय तथा दूरी।
बीजगणितबहुपद के गुणनखण्ड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण।
समुच्चय सिद्धान्तः समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर), बेन – आरेख
रेखागणितत्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय उनके क्षेत्रफल, तथा परिमाप।
गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल
सांख्यिकीआंकड़ों का संग्रह आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता आंकड़ों का निरूपण, दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज, संचयी बारम्बारता वक्र, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक
General English Upto Class X Level1.Comprehension
2.Active Voice and Passive Voice
3. Parts of Speech
4.Transformation of Sentences
5.Direct and Indirect Speech
6.Punctuation and Spellings
7. Words meanings
Vocabulary & Usage 9. Idioms and Phrases
10.Fill in the Blanks
सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय(1)हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह
(2) शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ
(3) शब्द-रूप
(4) संधि, समास
(5) क्रियायें
(6) अनेकार्थी शब्द
(7) विलोम शब्द
(8) पर्यायवाची शब्द
(9) मुहावरे एवं लोकोक्तियां
(10) तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार )
(11) वर्तनी
(12) अर्थबोध
( 13 ) हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
( 14 ) उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1 यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?
👉Yes,प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

Q.2 क्या इस बार यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा में वैकल्पिक विषय का प्रावधान है?
👉नहीं, इस बार नए मुख्य परीक्षा के सिलेबस में वैकल्पिक विषय को हटा दिया गया है।

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *